उत्तरकाशी: जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने शनिवार को मानसून सीजन के बाद चारधाम यात्रा की तैयारियों एवं यात्रा को सुगम सुरक्षित रूप से संचालित कराने को लेकर होटल,टैक्सी,मैक्सी और बस यूनियन के संचालकों के साथ बैठक की।

जिला मुख्यालय में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि गतिमान मानसून सीजन में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भारी बारिश और भूस्खलन के कारण अनेक स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुआ था। जिसे यातायात के लिए खोल दिया गया है। वहीं यमुनोत्री नेशनल हाइवे अनेक स्थानों पर अवरुद्ध हुआ है जिसे सुचारू करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

मौसम पूर्वानुमान एवं अलर्ट को देखते हुए अगले दो दिन के बाद गंगोत्री यात्रा को शुरू कराने का निर्णय लिया जाएगा। वहीं एक सप्ताह के भीतर यमुनोत्री नेशनल हाइवे के बहाल होते ही यात्रा शुरू करा ली जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में स्थित दोनों धाम यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम की यात्रा मानसून सीजन में प्रभावित हुई है। मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए एवं सड़क मार्ग के सुचारू होते ही दोनों धाम की यात्रा शुरू करा ली जाएगी।

वहीं बैठक में चारधाम यात्रा के अलावा तीर्थाटन व पर्यटन को बढ़ावा देने पर भी चर्चा हुई। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में कॉन्क्लेव आयोजित कराने का निश्चय किया गया। जिलाधिकारी ने होटल एसोसिएशन,पर्यटन आदि विभागों की पांच सदस्यीय टीम की कमेटी गठित कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के निर्देश दिए।

बैठक में चारधाम यात्रा होटल एसोसिएशन अध्यक्ष अजय पुरी,होटल एसोसिएशन अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूड़ा,व्यापार मंडल उपाध्यक्ष अंकित उप्पल,टीजीएमओ यूनियन अध्यक्ष गजपाल रावत,गंगोत्री होटल एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल नोटियाल, सुरेश राणा, धीरज सेमवाल,आशीष राणा,इंद्रमोहन समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *