पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को किया भाजपा में शामिल

ऋषिकेश। पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी में ऋषिकेश विधानसभा के अन्य कांग्रेस नेता, पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।

कार्यक्रम का संयोजन भाजपा वीरभद्र मंडल एवं निवर्तमान महापौर अनिता ममगाईं के संयोजन में किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के पूर्वांचल मंच के अध्यक्ष डॉ वीएन तिवाड़ी, इंटक के प्रदेश मंत्री त्रिलोकी नाथ तिवाड़ी, नीलम तिवारी व अन्य सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जनता में भारतीय जनता पार्टी को लेकर काफी जोश नजर आ रहा है। तमाम लोग विभिन्न दलों से आकर भाजपा की सदस्यता ले रहे हैं। इन सभी लोगों ने भाजपा की सदस्यता लेकर खुशी जाहिर की है। इसके परिणाम स्वरुप भारतीय जनता पार्टी सिर्फ उत्तराखंड से ही नहीं बल्कि पूरे देश भर में प्रचंड बहुमत से जीतकर सामने आएगी। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से भाजपा ने जितना भी जनता से मांगा है। उससे कई ज्यादा बढ़ चढ़कर जनता ने अपना बहुमत दिया है। 2014 और 2019 में भाजपा ने 300 पार का आवाहन किया था। तब जनता ने 303 सीटें भाजपा के खाते में आई थी। इस बार भाजपा ने 400 पार का लक्ष्य रखा है, अब भी भाजपा 400 पार का आकड़ा हासिल करेगी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष रविन्द्र राणा, विधनसभा प्रभारी करण बोहरा, पूर्व राज्यमंत्री संदीप गुप्ता, पंकज शर्मा ,सुरेंद्र सुमन, दिनेश पयाल, पवन शर्मा , संजीव चौहान, रीना रागण,संदीप गुप्ता, संजय व्यास, गौरव कैंतुरा, तनु तेवतिया, कपिल गुप्ता, त्रिलोकी नाथ तिवाड़ी, नरेन्द्र सिंह रावत, कपिल गुप्ता, निर्मला उनियाल, रोमा सहगल, हैप्पी सेमवाल , राजेश कोटियाल , विजय जुगरान समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

2 thoughts on “पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को किया भाजपा में शामिल

  1. Area 52 becomes the first and only online dispensary to ship premium
    cannabis legally to all 50 states. This breakthrough service follows their strict compliance with the
    2018 Farm Bill, making quality weed available to everyone,
    regardless of local laws.

    “We’re the only company offering this nationwide shipping service for premium cannabis products,” said Area 52’s founder.
    “While others can’t or won’t ship across state lines, we’ve found the legal path forward.”

    Area 52’s federally compliant products include:

    THCA Flower – Diamond-dusted premium buds

    Pre-Rolls – Ready-to-smoke in multiple strains

    THC Gummies – Potent UFO MAX (15mg THC) and other varieties

    Vape Products – Fast-acting THCA disposables and cartridges

    Functional Blends – Sleep, Energy, and Mushroom formulations

    Unlike competitors, all Area 52 products ship legally nationwide
    by containing less than 0.3% Delta-9 THC while delivering powerful effects.

    “No other company can legally ship weed to all 50 states like we can,” the founder emphasized.
    “This is a game-changer for people without local dispensary access.”

    Every product includes a 60-day money-back guarantee and orders over $110 ship free.

    Want legal weed delivered to your door? Area 52 is the only online dispensary that can ship to your state.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *