भारत पाकिस्तान सीमा पर उत्तराखंड के चंपावत के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से निधन की खबर सामने आई है। पाटी विकास खंड के खरही गांव निवासी अग्निवीर जवान दीपक सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से स्वजन में कोहराम मच गया है। दीपक जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास सेना की अग्रिम चौकी में तैनात थे।
जवान दो साल पहले ही बतौर अग्निवीर भर्ती हुआ था। वहीं, अग्निवीर जवान के निधन की सूचना से पूरे जिले सहित प्रदेशभर में शोक की लहर है। बताया जा रहा कि जवान का पार्थिव शरीर सोमवार तक उनके पैतृक गांव पहुंचने की संभावना है. दीपक दस दिन पहले ही वह छुट्टी काटकर ड्यूटी में वापस लौटे थे।
